परमपुज्यनीय गुरु महाराज जी-
नमः ओम विष्णु पादाय कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले श्रीमते जयपताका स्वामी इत्ती नामिने नमो आचार्य पादाय निताई कृपा प्रदाइते, गौर कथा धाम - धाय नगर ग्राम तारिणे ।
गुरु पुर्णिमा एक धार्मिक अध्यात्मिक त्योहार है। यह पर्व गुरु के नमन और सम्मान के लिए मनाया जाता है। गुरु हमें अंधकार से प्रकाश की ओर ले जा रहें हैं। और यह हमारा सौभाग्य है कि इस शुभ अवसर पर गुरु और भक्तो की कृपा, से हमें मायापुर में गुरुजी के साथ यह पर्व मनाने का अवसर मिलने वाला है।
मैं इतनी पतीत हूँ कि अपने गुरु जी के गुणों की ब्याख्या करने में असमर्थ हू मैं अपने भावना को इस छोटी कबिता के माध्यम से व्यक्त कर रही हू |
माता-पिता आप हो गुरुवर, घर-बार आप हो , माता वायु, पिता जल, संसार गुरूवर आप हो मेरे गोविन्द हैं निराकार स्वरूप आकार गुरुबर आप हो, हर स्वपन को करने वाले साकार गुरुवर आप हो |
मेरी भक्ति पथ के प्रकाश गुरूवर आप हो चरित्र निर्माण के सागर गुरुवर आप हो |
जिसकी करुणा से तर जाए हम वह पियुष गुरूवर आप हो।
ब्रहमा आप हो विष्णू आप हो महेश गुरुवर आप हो साक्षात परमेश्वर का रूप गुरुवर आप ही ।
गंगा बनकर बहने वाली शीतल धार आप हो, 'मेरी इन पंक्तियो का सार गुरुवर आप हो। गलतियो के लिए क्षमा चाहती हूँ।
आपकी शिष्या
विनीता मल्ल