गुरू महाराज जी के चरणो में कोटि-कोटि दण्डवत् प्रणाम,
*नमो ओम् विष्णु पादाय कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले*
*श्रीमते जय पताका स्वामिन इति नामिने*
*नमो आचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायिने*
*गौर कथा धाम धाय नगर ग्राम तारिणे*
परम पूज्य गुरू महाराज जी आपकी कृपा और करूणा के
बारे में मेरी ऐसी कोई योग्यता नहीं है कि मैं अपनी इस वाणी से आप जैसे शुद्ध भक्त का गुणगान कर सकूं।
गुरू महाराज जी मुझे आप जैसे शुद्ध भक्त और प्रामाणिक गुरु का सानिंध्य मिला मैं इस लायक तो नहीं थी । लेकिन फिर भी आपने मुझ जैसे पतीत पर कृपा करके आपने अपना शिष्य बनाया ।
मुझे दीक्षा देकरके जीवन की एक नई दिशा दिखाई , मैं इसके लिए हमेशा आपकी आभारी रहूँगी और कोशिश करूंगी कि अपने आध्यात्मिक जीवन को आपके चरणकमलों में अर्पित कर सकूं । और आपके दिये गए निर्देशों का पालन अच्छी तरह से कर सकूं।
आपकी तुच्छ शिष्या
Vinitā Vrajasevinī Devī Dāsī