Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2025

Sureśvarī Premā Devī Dāsī ( - India)

हरे कृष्ण गुरु महाराज दंडवत प्रणाम 

श्रील प्रभुपाद की जय
श्रील गुरु महाराज की जय

हे गुरु महाराज मैं किसी लायक नहीं हूं कि आपके बारे में कुछ लिख सकूं, परंतु मैं आपकी दासी बनकर आपके लिए कुछ बोलना चाहती हूं। गुरु महाराज आपके अंदर अनगिनत गुण हैं। मैं उन गुणों का वर्णन भी नहीं कर सकती। 
हे गुरु महाराज जबसे अपने मुझ जैसी पतित को अपने चरणों में स्थान दिया है तबसे मेरे जीवन में काफी बदलाव आए हैं। वह बदलाव ऐसे हैं जिनके बदलने की मुझे कोई उम्मीद नहीं थी। परंतु आपकी शरण में आकर और आपकी अहेतुकी कृपा से मेरे अंदर मुझे वो बदलाव देखने को मिले हैं।
मैं आपके चरणों में दंडवत प्रणाम करती हूं और आपसे माफ़ी मांगती हूं कि मैं आपकी उस प्रकार सेवा नहीं कर पा रही हूं जिस प्रकार मुझे करनी चाहिए। मैं आपकी कथाओं का श्रवण भी सही तरीके से नहीं कर पा रही हूं।
हे गुरु महाराज मैं चाहती हूं कि मैं आपके हर निर्देशन का पालन अच्छे से कर पाऊं। अपने गुरु के आदेश का पालन करने की प्रेरणा मुझे आप ही मिली है। जिस प्रकार आप श्रील प्रभुपाद के हर निर्देशन का पालन करते थे मैं भी उसी प्रकार आपके हर निर्देशन का पालन करके आपकी सेवा करना चाहती हूं।

अंत में मैं श्री श्री नरसिंह देव से यही प्रार्थना करती हूं कि आप हमेशा स्वस्थ रहें और मुझ जैसे पतित को अपने संरक्षण में रखकर मेरा मार्गदर्शन कर सकें।
आपके चरणों में कोटि कोटि दंडवत प्रणाम 

आपकी दासी
सुरेश्वरी प्रेमा देवी दासी