नमः ॐ विष्णु पादाय कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले श्रीमते जयपताका स्वामिन इति नामिने नमो आचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायने गौर कथा धाम धाय नगर ग्राम तारिणे
जगत गुरु श्रील प्रभुपाद की जय
पतित पावन गुरु महाराज की जय
गुरु महाराज आपको 76वे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
गुरु महाराज आपके पावन चरणों में मेरा बारम्बार प्रणाम
गुरु महाराज आप इस संसार के पतित जीवों का उद्धार करने और उन्हें इस भोतिक संसार के भव सागर से पार निकालने के लिए इस संसार में अवतरित हुए हैं गुरु महाराज उन्हीं पतितों में से में भी एक हूं जो आपके शरण में आयी हूं, हे मेरे पतित पावन गुरु महाराज आप हमेशा मुझे अपने चरणों से लगाये रखना जिस तरह आपने हमेशा पग-पग पर अपना आशीर्वाद दिया है ये मेरे जीवन के अन्तिम क्षण के बाद भी रखना मे क्षण भर के लिए भी आपको भूलना नहीं चाहती
गुरु महाराज आप मेरे आध्यात्मिक पिता हैं और मैं हमेशा आपकी बेटी बनकर रहना चाहूंगी मुझे अपने चरणों से लगाये रखना
गुरु महाराज आप जिस प्रकार परमपुरुष श्री भगवान के नाम का प्रचार पूरे विश्व् में कर रहे हैं वो अकल्पनीय है
गुरु महाराज आपने अपने गुरु महाराज श्रील प्रभुपाद के हर स्वपन को पूर्ण किया है चाहे वह book distribution हो मन्दिरों का निर्माण कार्य हो या अपने भक्तों से प्रेम हो गुरु महाराज आप इतने शारीरिक कष्टों के बाद भी इतने बड़े -बडे़ कार्य कर लेते हैं आप दया, करुणा, प्रेम के अथाह सागर हैं महाप्रभु इस संसार में पतितों का उद्धार करने के लिए अवतरित हुए थे,ऐसे ही आप हम जैसे बध जीवों का उद्धार करने के लिए महाप्रभु के पार्षद बन कर आये हैं गुरु महाराज आपका जितना गुण गान करें उतना कम है अपनी कृपा हम सब भक्तो पर बनाये रखना
में अपने जीवन के अन्तिम क्षण तक आपके हर आदेश का गंभीरता से पालन करूंगी गुरु गौरांग की सेवा में तत्पर रहूंगी ।
गुरु महाराज श्री नरसिंह देव भगवान। श्री राधा माधव। श्री जगन्नाथ, बलदेव, सुभद्रा मां से हर क्षण प्रार्थना करती हूं आप स्वस्थ रहैं, दीर्घायु हौं और भी नये -नये
बड़े -बडे़ कार्य करें
गुरु महाराज की जय
अगर मुझसे लिखने में कोई ग़लती हो गई हो तो मुझे तुछ दासी समझ कर क्षमा करें
आपकी कृपा दृष्टि की आकांक्षी
मंजुमुखी राधा देवी दासी
वृजराज गोपाल दास