नमः ॐ विष्णु पादाय कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले
श्रीमते जयपताका स्वामिन इति नामिने
नमो आचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायने
गौर कथा धाम धाय नगर ग्राम तारिणे*
जगत गुरु श्रील प्रभुपाद की जय
पतित पावन गुरु महाराज की जय
गुरु महाराज आपको 76वे जन्मदिन की हार्दिक
शुभकामनाएं
परम पूज्य श्रील गुरु महाराज के चरणों में कृतज्ञता अर्पण करता हूं।
मैं इस भौतिक संसार का एक पतित और निम्न जीव हूँ। आपने मुझ जैसे पतित जीव को अपने चरण कमलों में शरण दी। मैं आपका जीवन भर आभारी रहूंगा।
आप इस संसार में पतितों का उद्धार करने इस भौतिक संसार में आए है। आपने अपने गुरु के चरणों में पूरा जीवन समर्पित किया। आप जगत गुरु श्रील प्रभुपाद के प्रिय शिष्य भी है। आप अपने गुरु के आदेश पर मायापुर आए। और यहां लोगों को कृष्णभावनाअमृत दिया। आप आज भी चैतन्य चरितामृत का नित्य पाठ करते है। आपने अपने शारीरिक कष्टों की परवाह किए बिना अपने जीवन के प्रत्येक छड़ को कृष्ण को अर्पित किया है आपने अपने तन,मन,धन,समय को पूरी तरह समर्पित किया। आप गुरुशिष्य परम्परा का पालन करते है।
एक दिन में जब MRI करा रहा था तब उस में होने कष्ट को महसूस किया और आप को याद किया कि आप ने कितने बार इस तरह कष्ट झेले है। गुरु के आदेश के पालन के लिए आपने शरीर की परवाह नहीं की।
अतः आपके चरण कमलों में यही प्रार्थना है कि आपके दिए निर्देशों का पालन कर सकूं। कृष्णभावनामृत् प्रचार करूं । अपने जीवन प्रत्येक छड़ को कृष्ण को समर्पित कर सकूं ।यह सब आपकी कृपा के बिना नहीं हो सकता है।
आपका तुच्छ दास
प्रशान्तआत्मा श्रीहरि दास