प्रिय गुरु महाराज मैं आपको दंडवत प्रणाम करती हूं । मैं बहुत ही भाग्यशाली हूं मुझे आप जैसे गुरु की प्राप्ति हुई है । गुरु महाराज आपने मुझे आज्ञा के अंधकार से बाहर निकाला है , मुझ जैसे पति आत्मा का उद्धार किया है। आपकी कृपा से भक्तों का संग मिला और मैं भगवान के बारे में जान पाई।
गुरु महाराज गुणों की खान है ।वह कभी भी छोटे-बड़े में भेदभाव नहीं देखते हैं सबों के ऊपर कृपा करने में हमेशा तैयार रहते हैं और इतना स्वास्थ्य खराब होते हुए भी प्रचार कार्य में लगे रहते हैं । मायापुर के मंदिर के लिए दिन-रात परिश्रम किया देश विदेश में प्रचार कार्य में लगे रहते हैं। बचपन से गुरु महाराज के अंदर भगवान को जानने की इच्छा थी। गुरु महाराज अपने गुरु महाराज के आदेशों का दृढ़ता से पालन कर रहे हैं।
गुरु महाराज मैं आपसे प्रार्थना करती हूं मैं भगवान की सेवा अच्छे से कर सकूं और आपके मिशन में कुछ हेल्प कर सकूं। गुरु महाराज मैं भक्तों की सेवा अच्छे से कर सकूं और भक्ति में आगे बढ़ सकूं।
मैं आपकी बहुत ऋणी हूं । गुरु महाराज मैं आपसे क्षमा याचना करती हूं मैं कोई अपराधना करूं और अगर अनजाने में कोई भी अपराध होता है तो कृपया मुझे माफ करें ।
आपको आपके आविर्भाव दिवस की बहुत-बहुत बधाई ।
आपकी दासी
रासरानी कमला देवी दासी