हरे कृष्णा दंडवत प्रणाम गुरु महाराज!
आपके चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम
पतित पावन गुरु महाराज की जय
गुरु महाराज मुझे जैसे पतित पर आपकी जो अहेतु की कृपा हुई है उसको मैं शब्दों में वर्णन नहीं कर सकती मेरे में कोई योग्यता कभी भी नहीं थी कि मैं आप जैसे प्रमाणिक दिव्या गुरु की शिष्य बन सकूं आपने मुझे अपनी आध्यात्मिक पुत्री के रूप में स्वीकार कर मेरे जीवन को परिवर्ती किया है ।जिस दिन पहली बार आपका प्रणाम मंत्र बोला है उसे दिन से आपने अपनी कृपा करनी शुरू की है गुरु महाराज मेरे इस भौतिक जीवन में जो एक अच्छी चीज हुई है वो आपका मेरे आध्यात्मिक पिता होना मैं उसे दिन से सनाथ हो गई । मैं अपने पतित मुख से आपका क्या गुणगान कर सकती हूं यह आपका गुणगान भी मै स्वार्थ वस कर रही हूं क्योंकि मैं जानती हूं आपका गुणगान करने से मेरे ही शुद्धिकरण होगा आपका दिव्य गुण पूरे विश्व को प्रभावित करते हैं । आप *चैतन्य महाप्रभु के पार्षद हैं प्रभुपाद के विक्ट्री फ्लैग हैं* यह आपके दिव्य गुण से प्रकाशित होता है । आपका अपने गुरु के प्रति समर्पण अद्भुत है और हमें प्रेरणा देता है आप अपनी व्यक्तिगत व्यवहार से हम को शिखा रहे है कि किसी भी स्थिति में भगवान और गुरु की सेवा की जा सकती है । आप इतने करुणामई और दयालु है इस बात से पता चलता है कि आप शिष्यो का उद्धार करने में सदा तत्पर रहते हैं आपकी शिष्यों की संख्या का अब गणना करना भी कठिन हो गया है। मुझ पर भगवान कृष्ण के असीम कृपा है जो मैं ऐसे *मेगा गुरु* की शिष्य हूं। मैं आपसे अपने अपराधों के लिए क्षमा चाहती हूं मैंने आपको प्रचार में सहयोग देने का वचन दिया था जिसमें मैं सफल नहीं हो पा रही हूं आप मुझ पर कृपा करें जो मेरे प्रयास हैं वह सफल हो । आप अपनी पुत्री को क्षमा करना । *मैं सदा राधा माधव गौर निताई प्रभु पाद से प्रार्थना करूंगी आप स्वस्थ रहें और ऐसे ही भगवान और गुरु की सेवा में सफल रहे.
आपकी दासी
गीत गम्य नंदप्रिया देवी दासी