हरे कृष्ण, श्रील गुरुदेव,
नमः ॐ विष्णुपादाय कृष्णप्रेष्ठाय भूतले।
श्रीमते जयपताका स्वामिन इति नामिने॥
नमः आचार्यपादाय निताईकृपाप्रदायिने।
गौरकथाधामदया नगरग्रामतारिणे॥
हरे कृष्ण मेरे प्रिय गुरुदेव,
आपके कमल रूपी चरणों में मेरे कोटि-कोटि विनम्र प्रणाम स्वीकार करें।
श्री गुरु महाराज की जय! श्रील प्रभुपाद की जय!
आपकी व्यास पूजा (जन्म-दिवस) महामहोत्सव की जय!
आज इस पवित्र दिवस पर मैं श्री श्री राधा माधव, अष्ट सखी, श्री श्री प्रह्लाद-नृसिंह देव, श्री श्री पंचतत्त्व से आपकी रक्षा, उत्तम स्वास्थ्य एवं ढेर सारी शुभकामनाओं की प्रार्थना करती हूँ।
पूर्ण पुरुषोत्तम भगवान श्रीकृष्ण की कृपा से आप सदैव प्रसन्न रहें—मैं ऐसा प्रयास प्रत्येक क्षण करने की इच्छुक हूँ।
मैं सदैव भगवान श्रीकृष्ण तथा श्रील प्रभुपाद की आभारी रहूँगी, क्योंकि उनकी कृपा से मुझ पतित पर आपकी अहैतुकी कृपा बरसती है।
आप अपनी करुणा से सभी जीवों को कृष्णप्रेमी बनाते हैं।
आपके दयालु स्वभाव से सभी पतितों का उद्धार हो रहा है।
“गौरांग! गौरांग! हरी बोल! हरी बोल!” बोलकर आप सभी को गोलोकधाम में प्रवेश दिलाने के लिए असीमित प्रयास करते रहते हैं।
जब मैं अन्य भक्तों से आपके करुणामयी स्वभाव की कथाएँ सुनती हूँ, तो स्वयं को अत्यंत भाग्यशाली मानती हूँ।
वास्तव में, मैं स्वयं को आपका शिष्य बनाने का प्रयास करती हूँ।
प्रिय गुरुदेव, आपने श्रील प्रभुपाद जी के प्रत्येक आदेश को अपने भक्तिमय जीवन का लक्ष्य बनाया है।
आपकी असीम भक्तिमय सेवाएँ हमारे लिए प्रेरणादायक हैं और आप सर्वोत्तम भक्त का उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।
आपने स्वयं उदाहरण देकर हमें भक्ति शास्त्री, भक्ति वैभव तथा अन्य भक्तिमय शिक्षाओं का अध्ययन करने के लिए प्रेरित किया है।
प्रिय गुरु महाराज, आपका स्वास्थ्य भौतिक दृष्टि से सुलभ न होते हुए भी आप चैतन्य लीलाओं का सदैव पान कराते रहते हैं।
आपका साहस, धैर्य एवं भागवत ज्ञान सभी के जीवन में भक्ति को प्रकाशित करता है।
गुरुदेव, जैसा कि मैंने पिछले वर्ष आपको अवगत करवाया था, मेरा स्वास्थ्य कैंसर के कारण अस्वस्थ रहा और उपचार हेतु मैं अपने माता-पिता के साथ रही।
ब मेरा स्वास्थ्य आपकी असीम कृपा एवं आशीर्वाद से सुधार पर है और सारा उपचार लगभग पूर्ण हो चुका है।
इस शारीरिक अस्वस्थता ने मुझे भगवान की भक्ति को इस शरीर से भिन्न होकर विचार करने एवं भगवान की ओर एक कदम आगे बढ़ने का अनुभव प्रदान किया।
पिछले वर्ष मुझे शारीरिक रूप से आपकी सेवा करने का कोई अवसर नहीं मिला।
इसीलिए आपसे विनम्र याचना है कि कृपया मुझे आशीर्वाद दें, ताकि मैं आपके आदेशों का पालन करके श्रील प्रभुपाद एवं चैतन्य महाप्रभु के इस हरिनाम संकीर्तन आंदोलन का हिस्सा बन सकूँ।
करुणा के सागर प्रिय गुरुदेव, मेरी इच्छा है कि यदि यह जीवन मुझे एक और अवसर प्रदान करता है, तो मैं इसे आपके आदेशों का पालन करने में व्यतीत करूँ।
स्वयं को आपका शिष्य बनाना मेरा लक्ष्य है, और यह तभी संभव होगा जब आप मुझे अपने मूल्यवान आशीर्वाद प्रदान करेंगे।
गुरुदेव, मेरे जीवन के इस कठिन समय में मेरे प्रभु दीपक जोशी तथा मेरी संताने—कृष्णमोहिनी गोपी देवी दासी, पुत्र परम—एवं गोरांगदेश के सभी वैष्णव भक्तों ने मेरा साथ दिया।
गुरु महाराज, आपकी कृपा से मेरे भक्ति-वृक्ष में आने वाली सभी माताजी प्रतिदिन श्रीमद्भागवतम् का पठन करती हैं एवं १६ माला का जप भी करती हैं।
कृपया अपने आशीर्वाद उन सभी माताजी पर बनाए रखें, ताकि वे आध्यात्मिक जीवन में और आगे बढ़ सकें।
संतान सदैव अपने माता-पिता की ऋणी रहती है।
मैं भी अपने माता-पिता की ऋणी हूँ, जिन्होंने मेरी देखभाल की और शारीरिक रूप से मुझे स्वस्थ बनाने में महान योगदान दिया है।
मुझे यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है कि मेरी माता रसीला देवी एवं मेरी बहन मित्तल, आपसे हरिनाम दीक्षा लेने का अध्ययन कर रही हैं।
कृपया उन पर भी अपने आशीर्वाद बनाए रखें—ऐसी मेरी नम्र विनती है।
आज आपके जन्म-दिवस के शुभ अवसर पर,
मैं आपसे मेरे द्वारा अज्ञानता से किए गए अपराधों की क्षमायाचना करती हूँ,
और आशा करती हूँ कि आप मुझे क्षमा करेंगे।
आपके आशीर्वाद तथा मार्गदर्शन की अभिलाषी,
आपकी कृपार्थी पुत्री,
दासानुदासी
रति रूपिणी जाह्नवा देवी दासी