Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2018

garg mohan garg (Mayapur - India)

नमः विष्णु पादाय, कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले श्रीमते जय पताका स्वामिन् इति नामिने

नामाचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायिने गौर कथा धाम दाया नगर ग्राम तारिणे

परम पूजनीय गुरुमहाराज की जय श्रील प्रभुपाद की जय

परम पूजनीय गुरुमहाराज मै राम केशव दास आपका आध्यात्मिक पुत्र आपके श्री कमल चरणों में दण्डवत प्रणाम, कोटि कोटि धन्यवाद आभार व्तक्त करता हूँ कि आपने इस अधम जीव को अपनी शरण प्रदान की, मनुष्य जीवन को जानने भगवान की सेवा मे अग्रसर किया।

गुरु महाराज यह मेरा सौभाग्य है कि इस 69th व्यास पूजा के पावन अवसर पर मुझे आपका गुणगान करने का सौभग्य मिला। वैष्णवो के दर्शन हमें पवित्र करते हैं वैष्णवो की कृपा से ही भक्ति में आगे बढ़ा जा सकता है।

गुरु महराज आप हमेशा पतित जीवों के उद्धार के लिये तत्पर रहते हैं। योग्य होते हुए भी अनेकों जीवों को अपनी शरण में लेकर कृपा प्रदान करते हैं तथा कृष्ण की सेवा में लगते हैं।

गूरू महाराज पिछले काफी वर्षों से आपका स्वास्थ ठीक होने के कारण आपका काफी समय हस्पतालों मे व्यतीत हो रहा है परंतु वहाँ रहते हुए भी आप अपने गुरु श्रील प्रभुपाद को दिये वचनों का पालन करते हैं। सन्यास धर्म भक्ति के नियमों का पालन करते हैं। सारे विश्व मे फेले भक्तों को केसे ज़्यदा भक्ति मे लगाया जाये केसे प्रचार कार्य के नये नये तरीके ढूँढ़े जायें के लिये कार्यरत रहते हैं। भक्तों के लिये पुस्तकों का प्रकाशन करा रहें हैं जो हमारा मार्गदर्शन कर हमारी जिज्ञासाओं को शांत करतीं हैं हमें भक्ति मे बने रहने आगे बढा़ने मे मदद कर रहीं हैं।

आपका हर कार्य सभी भक्तों के लिये एक शिक्षा/आदेश है कि चाहे केसी भी विपरीत परिस्थितियॉ क्यों आयें हमें अपने गुरु के निर्देशों का अक्षरशः पालन करना चाहिये।

आपका बिना अपने कष्टों की परवाह किये प्रचार कार्य करना सभी को प्रेरणा देने वाला है।

गुरु महाराज मायापुर मे आपका दिल बसता है। नव्द्वीप परिक्रमा में आप ज़्यदा से ज़्यदा भक्तों को अपना संग देकर कृपा प्रदान करते हैं।

आपका सेवक,

राम केशव दास।

साहिबाबाद, गजियाबाद,UP (India)