Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2025

Neema pandey ( - India)

*हरे कृष्ण आपके चरणो मै मेरा कोटी कोटी दंडवत प्रणाम गुरु महाराज* 

आपको 76वे जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं गुरु महराज।  आपने मुझे इतने अच्छे भक्तों का संग प्रदान किया । मेरी बहुत तीव्र इच्द्दा थी की मेरी किसी प्रमाणिक गुरु से दिक्षा हो ताकि मैं अपने आध्यात्मिक जीवन में आगे बढ़ सकू आपसे दीक्षा प्राप्त करने के लिए मैं पूरा प्रयास कर रही हु।  मै आपसे मिली नही हू अभी पर मैने आपको अपना गुरु स्वीकार किया है गुरु महाराज जबसे आप मेरे जीवन में आए है मेरा जीवन पूरी तरह से बदल गया है । मै  कृष्ण भगवान से यही प्रार्थना करती हू कि मुझे इस वर्ष गुरू महाराज से मिला दे ताकि मेरे अंदर ओर सुधार आए  

मुझसे अगर कुछ भी त्रुटि हुई हो तो मुझे क्षमा प्रदान करे । में आपके बारे में एक भी शब्द लिखने के लायक नहीं हु । मुझ पर अपनी कृपा बरसाईये ताकि मैं आपके दिए गए हर निर्देश का पालन कर सकू ओर आपके मिशन में आपकी सहायता कर सकू।   गुरुदेव आप हमेशा स्वस्थ रहे मै भगवान से बार बार यही प्रार्थना करती हू ।
 
मुझे अपने चरणकामलों में आश्रय प्रदान करे गुरु महाराज,

Neema pandey