हरे कृष्णा गुरु महाराज आपके चरणों में कोटि कोटि नमन दंडवत प्रणाम
जगतगुरु श्री प्रभुपाद की जय
पतित पवन गुरु महाराज की जय
गुरु महाराज आप के करुणा से हम जैसे बंद जीवो का उधर किया और हमे आप के चरणों में जगह दी और हमे जीवन जीना सिखाया और एक भक्ति मय और कृष्णा भक्ति मय परिवार दिया जिसमें इतने अच्छे विष्णु मिले जिन से हम ने बहुत कुछ सिखा मैने पहली बार गुरु महाराज को 2023 में मायापुर में दिखा। मेरे मन में चल रहा था कि आप की दर्शन कैसे होगे।मुझे जैसे इंसान को आप के दर्शन कर पायेगा कि नहीं।लेकिन गुरु महाराज आप ने मेरे मन को बात सुन ली और मैने बहुत अच्छे से आप के दर्शन किए।उसके बाद से मेरे जीवन ही बदल गया। आप से मैने बहुत प्रेरणा ली है।आप ने इतने कष्टों में भी श्रील प्रभुपाद का दिया हुआ कम में कोई रूकावट नहीं की आप निरन्तर प्रचार करते रहे । मुझे बहुत ही गर्व है कि मैं एक ऐसे गुरु का शिष्य हो या आप ने मुझे अपनी शरण में लिया और मुझे जैसे पापी को अपना शिष्य बनाया मै नरसिंह भगवान से प्राथना करता हो कि गुरु महाराज हमेशा स्वस्थ रहे।गुरु महाराज को हमेशा स्वस्थ रखे जिसे से हम जैसे पापी को उधर करते रहे। गुरु महाराज मुझे भी आप का आशीर्वाद मिले जिससे मैं भी गुरु को दिया हुआ वचन पूरा कर सको और वैष्णो सेवा कर सको ।
हरे कृष्णा गुरु महाराज आप के चरणों में दंडवत प्रणाम
Aravindākṣa Mukunda Dāsa