हरे कृष्णा,
गुरु महाराज के चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम
जगतगुरु श्रील प्रभुपाद की जय पतित पावन गुरु महाराज की जय
प्रिय गुरु महाराज जी आप जैसी शुद्ध आत्मा के बारे में बोलने की मेरी कोई योग्यता नहीं है फिर भी मैं आपके बारे में थोड़ा सा गुणगान करना चाहती हूं, जब से आपसे दीक्षा ली है उसके बाद मेरे जीवन में जो परिवर्तन आया है मैं उसमें से अपना अनुभव साझा करना चाहती हूं गुरु महाराज मैं एक अच्छी भक्त नहीं बन पाई लेकिन आपके दिए गए निर्देशन का पालन करने की कोशिश करूंगी।
गुरु महाराज ने भगवान कृष्ण की भक्ति में अपना जीवन समर्पित किया वे हमेशा गुरु के प्रति समर्पित है और उनके आदेशों का पालन करते है वह गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करते है और उन्हें कृष्ण प्रेम का मार्ग दिखाते हैं।
हे गुरुदेव आपके करुणा अपार है, आपकी विनम्रता अद्वितीय है ऐसी में अपने शरीर प्रभुपाद के मिशन को आगे बढ़ाने के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया कठिनाइयां चाहे जितने भी आए हो लेकिन आपने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा, आपकी वाणी में ऐसी शक्ति है जो हृदय को शुद्ध कर देती है, और आत्मा को भगवान की ओर आकर्षित कर देती है।
हे गुरुदेव मैं संकल्प लेती हूं , जब तक यह जीवन है ,जब तक आपके नियमों का पालन करूंगी और अपने जीवन को कृष्णा भावनामृत में समर्पित करने का प्रयास करूंगी ।
आपके चरणों में कोटि-कोटि प्रणाम
आपकी दासी
राजेश्वरी जामवंती देवी दासी