Check to restrict your search with:
Menu

Vyāsa-pūjā 2025

Padmpāda Caitanya Dāsa ( - India)

*नमो ओम् विष्णु पादाय कृष्ण प्रेष्ठाय भूतले*
 *श्रीमते जय पताका स्वामिन इति नामिने*
*नमो आचार्य पादाय निताई कृपा प्रदायिने* 
*गौर कथा धाम धाय नगर ग्राम तारिणे !श्रील प्रभुपाद की जय! पतित पावन गुरु महाराज की जय! निताई गौर प्रेमानंदे हरि हरि बोल।

यद्यपि मेरी कोई योग्यता नहीं है परन्तु अपने अंतःकरण की शुद्धि के लिए गुरू महाराज के गुणगान में कुछ शब्दों द्वारा अपनी श्रद्धा सुमन इस विश्वास के साथ अर्पित कर रहा हूं कि मेरे किसी भी त्रुटि के लिए परम करुणामय हमें अवश्य क्षमा करेंगे। गुरु महाराज किसी साधारण जीव जैसे भक्ति का अभ्यास करके शुद्ध भक्ति को प्राप्त कर गुरु पद को स्वीकार नहीं किए हैं,बल्कि वो गौरांग महाप्रभु के अंतरंग पार्षद हैं। ये बात एक बार उनके गुरु श्रील प्रभुपाद जी गुरु महाराज को बताए कि आप महाप्रभु के अंतरंग पार्षद हैं तो गुरु महाराज उनके तरफ आश्चर्य से देखा तो प्रभुपाद जी बोले आपका नाम गार्डन जान एर्डमेन है न तो उसका अर्थ है" गौर धन जन " अर्थात गौरांग महाप्रभु के जितने भी जन है उनमें आप विशेष धन है।यद्यपि उनका जन्म पाश्चात्य देश में हुआ था परन्तु गुरु महाराज के अंदर बचपन से ही अध्यात्म के प्रति स्वाभाविक जिज्ञासा थी। सत्य को जानने के लिए वो बुद्ध से लेकर क्रिसचियनटी का विश्लेषण किया परन्तु उन्हें कहीं संतुष्टि नहीं मिली परन्तु एक बार प्रभुपाद जी के शिष्यों को कीर्तन करते देख वे उनके प्रति स्वाभाविक आकर्षित हो गए की कोई इतना प्रसन्न कैसे हो सकता है। आगे अपने गुरु महाराज श्रील प्रभुपाद जी से प्रथम मिलन से ही अपने हृदय से जीवन को उनकी सेवा में समर्पित कर दिया और दीक्षा प्राप्त कर उनके आदेशानुसार अपने युवा अवस्था में ही कृष्ण भावनामृत के प्रचार हेतु भारत देश आ गए।

गुरु महाराज के प्रयास  और समर्पण से आज मायापुर धाम विश्व का सबसे बड़ा आध्यात्मिक केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। गुरु महाराज इतने विनम्र हैं की जब उनके एक गुरु भाई उनके जीवन पर आधारित एक पुस्तक "मिलवौकी से मायापुर" लिखने की अनुमति चाही तो वे बहुत ही सहजता से अस्वीकार कर दिए परन्तु जब उन्हें पता चला की प्रभुपाद जी उनके सपने में ये आदेश दिए हैं की आपके जीवन को पढ़ने से लोगों में कृष्ण भावनामृत का विकास होगा तब वे उन्हें अनुमति दिए। विनम्रता के साथ ही साथ उनके अन्दर परम करुणा , सहजता, सहनशीलता,गुरु के प्रति स्वाभाविक समर्पण जैसे अनन्त दिव्य गुण है। उनके गुरु महाराज श्रील प्रभुपाद जी उनको हमेशा "जय " के नाम से पुकारते थे क्योंकि उनके बचपन का एक नाम जय था और इसी आधार पर उनका दीक्षा का नाम "श्रील जय पताका स्वामी " रखा और कारण बताया कि जैसे पताका सबसे ऊपर रहता है वैसे ही आप कृष्ण भावनामृत के प्रचार में सबसे ऊपर रहेंगे।सभी भक्तों विशेष करके हिज ग्रेस सर्वपालक माधव प्रभु जी, अपने शिक्षा गुरु हिज ग्रेस अमृतेश कृष्ण प्रभु का मैं हृदय से कृतज्ञ हूं जिनकी कृपा से हमारे जैसे एक तुच्छ, पतित व्यक्ति को एक ऐसी महान गुरु परम्परा और एक महान गुरु मिले जिनके मार्ग निर्देशन में हम सहजतापूर्वक भक्ति का अभ्यास करके भगवत धाम को प्राप्त कर सकते है। हमसे बहुत से अपराध हुए हैं और होते भी रहते हैं , और गुरु महाराज की न सेवा ही ठीक ढंग से कर पा रहा हूं परन्तु हृदय में तीव्र अभिलाषा है अतः गुरु महाराज जी जो परम करुणामय है की कृपा मुझे अवश्य प्राप्त होगी जिससे मैं उनके कृष्ण भावनामृत के मिशन में कुछ भी सेवा कर पाऊंगा क्योंकि गुरु महाराज का दिया एक विशेष धन है और वो है उनका एक दिव्य आशिर्वाद" कृष्णेर मति अस्तु"! गुरु देव कृपा बिंदु दिया कर एई दासे त्रिनपेक्षा अति दीन।योग्यता विचारे किछु नहि पाई तोमार करुणासार "! 

श्रील प्रभुपाद की जय !
पतित पावन गुरु महाराज जी कि जय!
निताई गौर प्रेमानंदे हरि हरि बोल!
 

आपका तुच्छ सेवक 
Padmpāda Caitanya Dāsa